Home Events मंडी समिति के सफाई कार्य से हटे सफाई कर्मी ने पानी की...

मंडी समिति के सफाई कार्य से हटे सफाई कर्मी ने पानी की टंकी पर चढ़कर किया हाई वोल्टेज ड्रामा

159
0

करनैलगंज गोंडा। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र में नवीन गल्ला फल एवं सब्जी मंडी परिसर क़ी पानी टंकी पर एक व्यक्ति चढ़ कर न्याय की गुहार लगाने लगा। शोर सुनकर आस पास भारी भीड़ एकत्र हो गई। व्यक्ति ने बताया कि उसे मंडी समिति क़ी सफाई का कार्य मिला था। उसने पूरी ईमानदारी के साथ सफाई कार्य किया मगर मंडी प्रशासन ने उसे पिछले कार्य का भुगतान न करके उसे कार्य से ही विरत कर दिया, जिससे वह बेरोजगार हो गया है।

उसने अधिकारीयों से मिलकर अपनी समस्या से अवगत कराया मगर किसी ने उसकी समस्या पर ध्यान नही दिया। जिससे आहत होकर वह मंगलवार क़ी सुबह मंडी समिति परिसर में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया और न्याय न मिलने पर आत्महत्या की चेतावनी देने लगा।सूचना मिलते ही पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं और नीचे उतरने के लिए व्यक्ति से मान मनौव्वल करने लगे। मंडी सचिव मुकेश जायसवाल ने बताया कि वह बाहर हैं। मंडी पहुंचने के बद प्रकरण क़ी जांच करवाई जाएगी, प्रकरण में दोषी पाए जाने वाले लोगों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई क़ी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here