लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के हाटा रेलवे क्रॉसिंग के पास पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बाइक सवार दो बदमाशों को पकड़ा है। दोनों को मुठभेड़ में पैर में गोली लगी है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण में बताया कि चेकिंग कर रही पुलिस पर बदमाश फायरिंग कर भाग रहे थे। दोनों वाराणसी के निवासी हैं। बदमाशों के अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।घायल बदमाशों को प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।
सूचना के मुताबिक मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के तिवारीपुर मोड़ के पास रात में प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदाबाद द्वारा चेकिंग की जा रही थी। इसी बीच मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई।इसके बाद पुलिस ने उनका पीछा कर हाटा रेलवे क्रॉसिंग के पास घेराबंदी कर दी। जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगी है जिससे वह घायल हो गए हैं।