बालपुर गोंडा। कृषि सूचना तंत्र योजना के तहत विकास खण्ड स्तरीय किसान मेले व कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें दर्जनों किसानों ने भाग लिया।
हलधरमऊ विकास खण्ड मुख्यालय पर कृषि सूचना तंत्र योजना के तहत किसान मेले व कृषि गोष्ठी का आयोजन गुरुवार को किया गया। इसमें रबी फसलों के बारे में, फसल बीमा, मृदा स्वास्थ्य, फार्मर रजिस्ट्री, पीएम किसान, कृषि यंत्रों के बारे में अनुदान, जैविक खेती समेत विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं के बारे में चर्चा की गई। मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान प्रतिनिधि बालपुर धर्मपाल सिंह व राम पाल शुक्ल पूर्व मंडलाध्यक्ष भाजपा शामिल हुए। मंच का संचालन कृषि विशेषज्ञ एसपी शर्मा ने किया। उप कृषि निदेशक प्रेम कुमार ठाकुर, कमलजीत सिंह गोदाम प्रभारी, सन्तोष कुमार मिश्रा, हरेंद्र बहादुर, विजय कुमार, पंकज कुमार सिंह, पवनकुमार इस अवसर पर मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में दर्जनों किसान उपस्थित रहे।