परसपुर गोंडा। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम मिश्रन पुरवा सरैंया के निवासी मदन मोहन शुक्ल ने पुलिस को तहरीर देकर चार आरोपियों के विरुद्ध मारपीट मामले में मुकदमा दर्ज कराया है।
मामले में आरोप है कि सोमवार की सुबह गांव के ही अंकित मिश्रा ने उसके माँ से मारपीट किया। गाड़ी की व्यवस्था करके माँ रामलली व लड़की रूबी शुक्ला को लेकर दवा कराने व थाने पर सूचना देने परसपुर जा रहा था। इसी बीच दिन में करीब तीन बजे नरायनपुर साल में सहजराम मिश्रा की दुकान के निकट अंकित मिश्रा, श्रवण,सुंदर व राम दिवाकर ने टैक्सी के आगे बाइक लगाकर रास्ता रोक लिया। लोहे की रॉड व डंडे से गाड़ी का गेट खोलकर बेटी को बाहर खींच लिया। उसे व गाड़ी चालक सुरेंद्र पाण्डेय शाहपुर की विपक्षियों ने पिटाई कर दी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार शुक्ल ने बताया कि मामले में नामजद चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।