Home Attack बकाया विद्युत बिल वसूली करने गई विद्युत कर्मियों की टीम की पिटाई

बकाया विद्युत बिल वसूली करने गई विद्युत कर्मियों की टीम की पिटाई

89
0

करनैलगंज गोंडा। बकाया विद्युत बिल क़ी वसूली करने गये संविदा कर्मियों क़ो एक फर्म के लोगों ने गाली देकर अभद्रता करते हुए पिटाई कर दिया है। घटना करनैलगंज  विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारियों के साथ हुई।

विद्युत उपकेंद्र करनैलगंज में तैनात संविदा कर्मचारी बाबादीन, शैलेन्द्र सिंह, अभिषेक कुमार द्विवेदी, परमेश्वर व टेक्निशियन सर्वेश कुमार ने संयुक्त रूप से कोतवाली में तहरीर दिया। इसमें कहा गया है कि शनिवार क़ो कर्मचारियों क़ी टीम बकाया विद्युत बिल क़ी वसूली कर रही थी। मोहल्ला सोनादासी पुरवा निवासी एक व्यक्ति द्वारा फर्म का संचालन किया जा रहा है। उसके पास कर्मचारियों क़ी टीम पहुंची औऱ बकाया विद्युत बिल की धनराशि जमा करने क़ो कहने लगे।

इस पर फर्म संचालक ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करके गाली देकर अभद्रता करते हुए मारे पीटे। कर्मचारियों ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किये जाने क़ी मांग क़ी है। प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक से वार्ता करने का प्रयास किया गया मगर उनका फोन नहीं उठा। नगर पुलिस चौकी प्रभारी सोम प्रताप सिंह ने बताया की तहरीर मिली है, जांच क़ी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here