Home FIR प्रदर्शन के मद्देनजर चचरी चौकी प्रभारी ने 8 लोगों के विरुद्ध दर्ज...

प्रदर्शन के मद्देनजर चचरी चौकी प्रभारी ने 8 लोगों के विरुद्ध दर्ज कराया मुकदमा

51
0

करनैलगंज गोंडा। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के चचरी पुलिस चौकी पर सोमवार को चौकी प्रभारी पर आरोप लगाते हुये किये गए घेराव, प्रदर्शन व नारेबाजी के मामले में चौकी प्रभारी ने दो नामजद व छह अन्य अज्ञात के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रात्रि भर छापेमारी करती रही।

सोमवार को चचरी पुलिस चौकी पर हुए बवाल, घेराव, प्रदर्शन व नारेबाजी के बाद चौकी प्रभारी रमेश यादव की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने देर शाम अरुण कुमार सिंह उर्फ डब्बू सिंह, दुर्गेश कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह निवासी ग्राम प्रतापपुर व छह अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध बलवा, मारपीट, गाली गलौज, धमकी, जान से मारने का प्रयास, 7 लॉ क्रिमिनल एक्ट तथा लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गई। पुलिस लोकेशन के आधार पर कई स्थानों पर छापेमारी करती रहीं। मध्य रात्रि के बाद दो मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि प्रकरण की जाँच कराने के बाद चचरी पुलिस चौकी प्रभारी रमेश यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया की उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आरोपी अरुण प्रताप उर्फ डब्बू सिंह, दुर्गेश कुमार उर्फ पिंटू सिंह को गिरफ्तार किया कर लिया गया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here