परसपुर गोण्डा। स्थानीय क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर चोरी हो गई। मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है।
परसपुर थाना क्षेत्र के चन्द्र प्रकाश पाण्डेय पुत्र राम नारायन पाण्डेय निवासी चिंता पाण्डेय पुरवा ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि रामेंट फ्यूल स्टेशन एसके जो गांधीग्राम विशुनपुरकला में संचालित है। बुधवार को उक्त पेट्रोल पंप पर सुबह 8 बजे अलमारी में रखा कैश 32328 रूपया व दो सेट पैंट शर्ट व अन्य कुछ सामान गायब हो गया। पीड़ित द्वारा मामले में पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मी पर चोरी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी से जानकारी करने हेतु दूरभाष के माध्यम से संपर्क किया गया लेकिन फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बता रहा था।