बालपुर गोंडा। पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे के पिता का आज निधन हो गया है। शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाने और श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा।
कटरा बाजार विधानसभा के पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे के 97 वर्षीय पिता भवानी प्रसाद दूबे का शनिवार सुबह तड़के निधन हो गया। शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाने और श्रद्धांजलि देने वालों का उनके गांव परसा महेशी में कतार लगी रही। वह पांच साल तक सहकारी गन्ना समिति मैजापुर के चेयरमैन रह चुके थे। आज दोपहर में उनका अन्तिम संस्कार उनके गांव पर पूर्व विधायक ने किया। पूर्व विधायक के बड़े बेटे अखिलेश दूबे, दूसरे बेटे विजय दूबे, तीसरे बेटे मुकेश दूबे समेत पूरा परिवार शोकाकुल है।