गोंडा। सर्वसाधरण को सूचित किया जाता है कि बेघर एवं जीर्णशीर्ण आवासहीन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना-(ग्रामीण) के अन्तर्गत आवास की सुविधा उपलबध कराने हेतु आवास सर्वेक्षण (आवास प्लस सर्वे-2024) का कार्य प्रारम्भ किया गया है। इस कार्य हेतु जनपद की 1192 ग्राम पंचायतों में कुल 411 सर्वेयर की तैनाती की गयी है। e-KYC किये गये सर्वेयर द्वारा प्रत्येक आवासहीन परिवार से सम्पर्क करके सभी आवश्यक जानकारियाँ प्राप्त करके मौके पर ही ऑनलाइन सर्वे फीडिंग का कार्य कराया जा रहा है।
इसकी सतत् निगरानी प्रशासनिक अधिकारी यथा खण्ड विकास अधिकारी आदि द्वारा की जा रही है। रजिस्ट्रेशन हेतु लाभार्थी को अनिवार्य रूप से आधार कार्ड, जॉबकार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराया जाना है। इसके अतिरिक्त पात्र परिवार स्वयं भी सेल्फ सर्वे कर सकते हैं, जिसके लिए आवास प्लस सर्वे-2024 एप् सर्वे तैयार किया गया है, जिस पर सर्वे कार्य प्रारम्भ है। पात्रता की शर्तों में मुख्य है, आवेदक के पास पक्का मकान, तीन/चार पहिया वाहन व यंत्रीकृत कृषि उपकरण नहीं होना चाहिए तथा आयकरदाता, व्यवसाय करदाता नहीं होना चाहिए।
आवेदक के पास 50,000 से अधिक की KCC नहीं होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त 2.5 एकड़ से अधिक सिंचित भूमि नहीं होनी चाहिए। सभी पात्र लोग सर्वेक्षण के समय आवश्यक सूचनाएँ उपलब्ध करायें। किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए अपने खण्ड विकास अधिकारी एवं जनपद स्तर पर परियोजना निदेशक अथवा मुख्य विकास अधिकारी/जिलाधिकारी से शिकायत करें।