Home Irrigation बहुचर्चित धनईपट्टी नहर खुदाई के मद्देनजर पुलिस छावनी बना रहा सालपुर धौताल

बहुचर्चित धनईपट्टी नहर खुदाई के मद्देनजर पुलिस छावनी बना रहा सालपुर धौताल

48
0

बालपुर गोंडा। बहुचर्चित धनई पट्टी नहर की खुदाई को लेकर सालपुर धौताल गांव पुलिस छावनी बना रहा। इसमें करीब आधा दर्जन किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया। इसमें कई थानों की पुलिस के साथ भारी संख्या में पीएसी के जवान मौजूद रहे।

परसपुर ब्लाक का सालपुर धौताल गांव सोमवार को सुबह पुलिस छावनी में तब्दील हो गया जब बहुचर्चित धनईपट्टी नहर के एक हिस्से की खोदाई कई जेसीबी से शुरू कराई गई। मौके पर शान्ति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कई थानों के पुलिस के साथ तीन गाड़ी पीएसी बुलाई गई। यहां के दर्जनों किसानों व सिंचाई विभाग के बीच मुवावजे के भुगतान को लेकर लम्बे समय से विवाद चला आ रहा है। सिंचाई विभाग किसानों को अधिग्रहण के समय रेट से भुगतान देना चाहता है उसे क्षेत्रीय किसान लेने को तैयार नहीं है। क्षेत्रीय किसान नहर खुदाई के समय के रेट के अनुसार मुआवजा मांग रहे हैं। इसी को लेकर दोनों पक्षों में मतभेद दिखाई पड़ रहा है।

मौके पर नहर की खुदाई करा रहे सिंचाई विभाग के एसडीओ भारत भूषण भारती ने बताया कि किसानों के भूमि के मुवावजे के पैसा विशेष भूमि अध्यपति अधिकारी के यहां जमा है वहां जाकर ले सकते हैं। जब सरकार ने भूमि अधिग्रहण कर लिया तो सरकारी काम ज्यादा दिनों तक नहीं रोका जा सकता है। मालती देवी, वीरेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, शान्ति देवी, बेनी माधव सिंह, वीरेंद्र सिंह, सूरज सिंह, शिव बोध सिंह, ध्रुव कुमार सिंह, राम मगन सिंह, बृज किशोर सिंह, शिवराम सिंह समेत करीब तीन दर्जन किसानों का यहां मामला बताया गया। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक राधे श्याम राय, नायब तहसीलदार सुभद्र यादव, समेत कई क्षेत्राधिकारी भारी पुलिस बल समेत मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here