गोंडा। घरेलू मामले के विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया जिसमें एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई।
मामला जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के सरैंया मछली गांव का बताया जा रहा है,जहां बच्चों के बीच कहासुनी में लाठी- डंडे चलने लगे। दो सगे भाइयों की पत्नियां आपस में इस तरह भिड़ गईं कि लाठी डंडे से मारपीट में एक महिला गंभीर रूप से घायल होकर मरणासन्न हो गई। गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है, पुलिस द्वारा आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछतांक्ष की जा रही है।