कौड़िया गोंडा। भूमि विवाद में पुलिस की ओर से दो पक्षों में कराए गए समझाते के 4 दिन बाद ही दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट जमकर हंगामा किया।
मामला थाना कौड़िया क्षेत्र की ग्रामपंचायत चुर्रा मुर्रा के गांव खैरी निवासी पीड़ित ओम प्रकाश पाण्डेय व शिव मोहन पाण्डेय के बीच पुलिस ने भूमि विवाद में 24 फरवरी को सुलह समझौता करा दिया। इस समझौते के चार दिन बाद 28 फरवरी को दबंगों ने पीड़ित के घर में लाठी डंडों से मारपीट किया। पीड़ित का आरोप है कि दबंग उसे उसके 6 बीघा खेत पिछले कई सालों से जोतने बोने नहीं दे रहे हैं जिससे उसके परिवार के सामने भुखमरी का संकट पैदा हो गया है।
प्रभारी निरीक्षक कौड़िया अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि शिव मोहन पाण्डेय 2022 में जिला बदर रह चुके हैं। उन्होंने दोनों पक्षों के बीच तीन बार समझौता करवाया है। इसके बावजूद यदि यह लोग खुराफात करते रहेंगे तो इनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।