Home Accident तेज रफ्तार डंपर चढ़ने से युवक का एक पैर क्षतिग्रस्त होकर हुआ...

तेज रफ्तार डंपर चढ़ने से युवक का एक पैर क्षतिग्रस्त होकर हुआ बेकार

185
0

बालपुर गोंडा। लखनऊ हाइवे पर तेज रफ्तार डंपर के एक साइकिल सवार युवक के ऊपर चढ़ जाने से उसका एक पैर चखनाचूर होकर बेकार हो गया। आसपास के लोगों ने उसे एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजवाया।

थाना कोतवाली करनैलगंज की पुलिस चौकी बालपुर क्षेत्र के बालपुर कस्बा में लखनऊ हाइवे पर थाना कटरा बाजार की ग्राम पंचायत छिटनापुर निवासी 45 वर्षीय साइकिल सवार मनीराम के ऊपर तेज रफ्तार गिट्टी लदा डंपर चढ़ गया। इससे उसका दाहिना पैर क्षतिग्रस्त होकर बेकार हो गया। उसके पैर में जख्म इतना बड़ा हो गया कि उसे देखकर वह मौके पर गिरकर बेहोश हो गया। आनन फानन में उसे आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजवाया।दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुआ व्यक्ति कपड़े धोने का काम करता रहा है।

बालपुर बाजार में घर घर से कपड़े ले जाकर धोकर साफ करके घर पहुंचाता रहा है। वह बेहद गरीब इसी धंधे से उसके परिवार का जीविकोपार्जन होता रहा है। दुर्घटना में उसका एक पैर इतना ज्यादा खराब हो गया है कि शायद उसको काटना पड़ जाय। डंपर के ड्राइवर रईस अहमद ने बताया कि वह महोबा से गिट्टी लादकर बलरामपुर जा रहे थे। इसी बीच यह दुर्घटना हो गई। बालपुर चौकी पुलिस ने दुर्घटना करने वाले डंपर व ड्राइवर खलासी को पकड़कर अपने कब्जे में ले लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here