Home Attack तहसील से घर लौट रहे अधिवक्ता पर जानलेवा हमला हालत गम्भीर

तहसील से घर लौट रहे अधिवक्ता पर जानलेवा हमला हालत गम्भीर

111
0

 

करनैलगंज गोंडा। तहसील से घर लौट रहे अधिवक्ता पर कुछ हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के बंधिया घाट पुल के पास मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे की है। हमले में अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

थाना परसपुर के ग्राम टेंगनहा निवासी गिरजा शंकर तिवारी ने कर्नलगंज कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उनके भाई आशुतोष त्रिपाठी एडवोकेट तहसील करनैलगंज से कार
यूपी 32 पीटी5201 से घर लौट रहे थे। इसी दौरान बंधिया घाट पुल के पास पहले से घात लगाए बैठे राजेश कुमार, अशोक कुमार, विनोद कुमार, कमलेश कुमार पुत्रगण पारसनाथ एवं सुमित कुमार पुत्र विनोद कुमार सहित तीन अन्य अज्ञात लोगों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया।

गाड़ी रुकते ही हमलावरों ने उन्हें जबरन बाहर निकालकर सरिया, फरसा और डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उनके सिर, हाथ व पैर में गंभीर चोटें आई हैं। हमलावरों ने उनका पर्स, चेन और घड़ी भी लूट ली और गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दी। राहगीरों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here