Home Action डिजिटल निगरानी से ग्राम खैरा की खुली पोल डीएम फुल एक्शन में

डिजिटल निगरानी से ग्राम खैरा की खुली पोल डीएम फुल एक्शन में

64
0

 

 

गोंडा। जिले में सफाई व्यवस्था और विकास कार्यों की जमीनी हकीकत जानने के लिए शुरू की गई डिजिटल मॉनिटरिंग व्यवस्था असर दिखाने लगी है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी नेहा शर्मा की सख्त कार्यवाही सामने आई है।

विकासखंड पंडरी कृपाल के ग्राम पंचायत खैरा में सफाई व्यवस्था, आरआरसी सेंटर के संचालन और सार्वजनिक स्थलों की अव्यवस्था डिजिटल मॉनिटरिंग के माध्यम से सामने आई। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने आज सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को मौके पर भेजकर जांच कराई।

जांच में सामने आया कि गांव में बने आरआरसी सेंटर का संचालन महीनों से नहीं हो रहा था। वहीं पोखरे के किनारे, रामलीला मैदान और अन्य स्थानों पर गंदगी फैली थी।

डीएम ने जांच के बाद संबंधित ग्राम पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण तलब किया है और एडीओ पंचायत से जवाब मांगा है। मौके पर पहुंची टीम ने आज ही सफाई कराई और गंदगी हटवाई।

आरआरसी सेंटर एक सप्ताह के भीतर शुरू करने और सार्वजनिक शौचालय की मरम्मत कर जल्द संचालित कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।

डीएम ने कहा कि डिजिटल मॉनिटरिंग के जरिए गांव-गांव की निगरानी की जा रही है। कहीं भी लापरवाही मिली तो जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here