गोंडा। जिले के छपिया थाना क्षेत्र के हथियागढ़ चौकी अंतर्गत मल्हीपुर ग्राम सभा में भारी भरकम गौमांस बरामद किया गया।सूचना पाते ही गौरा विधायक प्रभात वर्मा व छपिया थाना और खोडारे थाना की पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। ग्रामीण हथियागढ़ चौकी प्रभारी पर मिली भगत का आरोप लगा रहे हैं।गौरा विधायक ने कहा गौ हत्या किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।