मनकापुर गोंडा।टिकरी जंगल से चोरी से काट कर पिकप से ले जायी जा रही लकडी को रेंजर ने पकड लिया। रेंज पर लाकर गाडी को सीज कर दिया है।
बुधवार को मुखबिर की सूचना पर रेंजर बीके नायक ने गोहन्ना से मनकापुर जा रही एक पिकप को पकडा जिसमें 05 बोटा सागौन व 07 बोटा साखू लदा था। रेंजर बीके नायक ने बताया कि जंगली सागौन व साखू को पकड करके गाडी सहित लकडी सीज कर दी गयी है। वही पिकप मालिक अमन सिंह पुत्र अमरेश सिंह, देखदेव शर्मा पुत्र राम कल्प शर्मा निवासीगण महादेवा मजरा राम रूपवा तथाहलालता प्रसाद पुत्र राम सुन्दर निवासी नरायनपुर ग्रंट थाना मनकापुर के खिलाफ वन अधिनियम सहित विभिन्न मामलो में कार्यवाई की जा रही है।