बालपुर गोंडा। क्षेत्र में नवरात्रि के पावन पर्व पर गांव गांव माता दुर्गा की मूर्ति रखकर भव्य पंडाल लगाए गए हैं। साथ में भक्तों ने दुर्गा मूर्ति पंडाल को आकर्षक ढंग से सजाया है।
नवरात्रि के पावन पर्व पर क्षेत्र गांवों में माता दुर्गा की मूर्ति रखकर जगह जगह पंडाल सजाए गए हैं। मां दुर्गा के भक्तों ने मूर्ति के पंडाल को आकर्षक तरीके से सजाया है। सभी भक्त नौ दिनों का व्रत रखकर सुबह शाम मां दुर्गा के पूजन अर्चन करने में लगे हुए है। शाम को आरती के समय पर बालपुर कस्बे में रखी गई तीनों दुर्गा प्रतिमाओं के पंडाल में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है। बड़े बूढ़े युवक युवतियां बच्चे सभी आयुवर्ग के लोग पूरी तन्मयता से मां दुर्गा की आराधना करते है।
बालपुर कस्बे में नवयुवक दुर्गा पूजन समिति की ओर से लखनऊ हाईवे के किनारे पर मां दुर्गा की मूर्ति रखकर आकर्षक पंडाल सजाया गया है। इसी रोड पर टेढ़ी नदी पुल के पास जय अम्बे दुर्गा पूजन समिति की ओर से दुर्गा मूर्ति रखकर पंडाल सजाया गया है। यहां के चौक में श्री श्री दुर्गा पूजन समिति की ओर से दुर्गा मूर्ति रखकर आकर्षक पंडाल सजाया गया है। मां दुर्गा के भक्त नौ दिनों का व्रत रखकर लगातार पूजन अर्चन कर रहे है।
हलधरमऊ विकास क्षेत्र में हरसिंहपुर, बालपुर, रेरुवा नकहाबसन्त, परसागोंडरी, बटौरा बख्तावर सिंह, बटौरा लोहांगी, चौरी चौराहा, सोनहरा, चकसेनिया, हड़ियागाड़ा, बांसगांव, पतिसा, झंझरी विकास क्षेत्र में बालपुर जाट, लक्ष्मनपुर जाट, माधवपुर राय, बेहड़ाचौबे, लालपुर चन्द्रभान, मुसौली, मोकलपुर, सिधाव समेत दर्जनों गांवों में मां दुर्गा की मूर्ति रखकर आकर्षक पंडाल लगाकर पूजापाठ भजन कीर्तन किया जा रहा है। मां दुर्गा के भक्ति उनकी आराधना में तल्लीन नजर आ रहे है।