करनैलगंज गोंडा। गन्ना लादकर तेज रफ्तार से जा रही ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इसकी सूचना पर मौके पर भारी भीड़ जुट गई।
सूचना के मुताबिक भंभुआ क्षेत्र के बढ़इनपुरवा निवासी 20 वर्षीय यश सिंह पुत्र विभय सिंह बाइक द्वारा किसी कार्य से बरगदी चौराहा जा रहे थे। इसी बीच बरगदी चौराहा पहुंचते ही एक गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया इससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना में युवक की मौत की खबर से स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई। घटना की जानकारी मिलते ही भभुआ चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दिया। सड़क दुर्घटना में युवक की आक्समिक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।