Home Examination Success किंग्स कालेज लन्दन में पूर्व मंत्री की बेटी तृषा सिंह ने एलएलएम...

किंग्स कालेज लन्दन में पूर्व मंत्री की बेटी तृषा सिंह ने एलएलएम में प्राप्त किया मेरिट में स्थान

88
0

करनैलगंज गोंडा।  आज का दिन मेरे एवं परिवार के लिए अविस्मरणीय रहा विदेश की धरती पर लंदन में “ किंग्स कालेज लंदन “ का “दी़क्षांत समारोह “ रायल फ़ेस्टिवल हाल में था। मेरी छोटी बेटी “तृषा सिंह “ ने एल.एल.एम. की परीक्षा में मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किया है। बेटी को कल डिग्री समारोह में प्रदान की गई है। इस अवसर पर हमको तथा श्रीमती जी व चंदन को भी उपस्थित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जो हम लोगों के लिए अकल्पनीय था।

यह जानकारी पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने देते  हुए बताया कि यह हम लोगों ने कभी सोचा भी नहीं था कि विदेश की धरती पर यह अवसर मिलेगा। परन्तु बेटी की वजह से यह क्षण भी जीवन में जीने का अवसर मिला। यह मेरे माता पिता ने बच्चों को जो आशीर्वाद एवं प्रेरणा दी थी उसका प्रतिफल एवं ईश्वर की असीम अनुकम्पा है। आज यहाँ इंग्लैंड देश की राजधानी लंदन में जो सम्मान प्राप्त हुआ वह हम लोगों के लिए जीवन का सुखद क्षण है।माता पिता बच्चों को जन्म देते हैं और उनका पालन पोषण करते हैं और जब जीवन में एक समय ऐसा आता है कि माता पिता को बच्चों के कारण पहचान एवं सम्मान मिलता है तो मेरे दृष्टिकोण से उनका जीवन सार्थक हो जाता है।आज यही हम लोग भी अनुभव कर रहे हैं।
बेटी तृषा को ढेर सारा आशीर्वाद की जीवन में ख़ूब आगे बढ़े एवं सफलता के चरम पर ईश्वर उसे पहुँचायें। आगे आने वाली पीढ़ियाँ इससे प्रेरणा लें मेरी ईश्वर से यही कामना है। उन सभी बड़ों एवं शुभेच्छुओं को बहुत बहुत धन्यवाद जिनके आशीर्वाद एवं शुभकामनाओं से यह पल हम लोगों के जीवन में आया।

पूर्वमंत्री के बेटी की इतनी बड़ी सफलता पर क्षेत्र के  राज कुमार सिंह,दीपक कुमार पाठक,राहुल सिंह (प्रधान) धूम सिंह,राजेंद्र सिंह,सुनील सिंह,हनुमान बली सिंह,हर्षित सिंह सूर्यवंशी,गब्बू सिंह (प्रधान) दिवाकर सिंह, प्रतीक सिंह (चंदू सिंह) गिरिजा शंकर सिंह,चंद्रेश्वर मिश्रा,रुपेश प्रताप सिंह,शिवम पाण्डेय,जाहिद हुसैन,अब्दुल अजीज,पुत्तन प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here