Home Application Memorandom कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमें के सम्बन्ध में सवर्ण आर्मी ने सीएम को...

कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमें के सम्बन्ध में सवर्ण आर्मी ने सीएम को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा

184
0

 

गोंडा। प्रतापगढ़ जिले के थाना महेशगंज अंतर्गत बोधी गांव निवासी नाबालिक के अपरहण व उसके साथ दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई न होने पर सवर्ण आर्मी के कार्यकर्ताओं द्वारा शांति पूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन के दौरान उनके ऊपर दर्ज किए गए फर्जी मुकदमे के वापसी के विरोध में अपहरण और दुराचार के मामले में तीन महीने तक महेशगंज की पुलिस केवल परिजनों को झूठे आश्वासन देती रही। न्याय न मिलने पर पीड़ित वृद्ध परिजन ने सवर्ण आर्मी के कार्यकर्ताओं से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। सवर्ण आर्मी के कार्यकर्ताओ एवं शिवम सिंह द्वारा पुलिस के उच्चधिकारियों से उक्त मामले में जल्द से जल्द खुलासा करने की अपील की गई थी लेकिन उसके बाद भी पुलिस मूकदर्शक बनी रही।

न्याय न मिलने पर सवर्ण आर्मी के कार्यकर्ताओं द्वारा बीते 29 जनवरी को महेशगंज थाने के सामने शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन किया गया था। इसके विरोध में पुलिस ने सवर्ण आर्मी के 28 कार्यकर्ताओं सहित 60 अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 109 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। प्रदर्शन के पश्चात पुलिस ने अपहृत किशोरी को बरामद भी कर लिया था। कार्यकताओं पर दर्ज हुए फर्जी मुकदमे को लेकर सवर्ण आर्मी जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र तिवारी ने जिले के कार्यकर्ताओं के साथ सोमवार की सुबह दस बजे जिलाधिकारी कार्यालय गोण्डा पहुंचकर कार्यकर्ताओं पर हुए फर्जी मुकदमे वापसी को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया
इसमें जिले के पदाधिकारी नंदन दुबे मंडल अध्यक्ष,अनिल दुबे मंडल अध्यक्ष, दद्दन शुक्ला जिला मंत्री, वेदप्रकाश मिश्रा, विनय मिश्रा, आशीष पाण्डेय, शुशांत शुक्ला, दीप दुबे, प्रताप दुबे, बबलू मिश्रा, इस अवसर पर मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here