हलधरमऊ विकास क्षेत्र का कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कैथोला ग्राम पंचायत में स्थित है। अब इसको अपग्रेड करके इण्टर कालेज बना दिया गया है। यहां जूनियर हाइस्कूल तक का विद्यालय पहले से संचालित हो रहा है और उसका भवन बना हुआ है। सन 2018 में इण्टर कालेज का बजट मंजूर किया गया। 2021-22 में इसके नए भवन का निर्माण शुरु कराया गया। लखनऊ निवासी पुराने ठेकेदार अनिल सिंह के बीच में आधा अधूरा काम छोड़कर भागने के चलते करीब 6 माह इसका निर्माण कार्य बाधित रहा। इसका एक बड़ा हास्टल इसी ग्राम पंचायत के गांव अयोध्यापुरवा में बना हुआ है। इसके भवन व हास्टल के निर्माण कार्य यूपी सीएलडीएफ नाम की कार्यदाई संस्था ने करा रही है।
हास्टल में छात्राओं के रहने के लिए दो मंजिला भवन में कुल 24 कमरे बनकर तैयार हो चुके हैं। एकेडमी के 10 कमरे बनकर पूर्ण हो चुके हैं यहां छात्राओं की पढ़ाई कराई जाएगी। इनमें एक कमरा प्रधानाचार्य के लिए, 3 लाइब्रेरी के लिए व 3 कमरे कार्यालय के लिए बनाए गए हैं। वार्डेन व किचन का कमरा हास्टल में बना है। यहां की चारदीवारी नहीं बन पाई है। हास्टल का फर्नीचर, तकिया, गद्दा, चद्दर रजाई समेत सभी सामान आ चुका है और एक कमरे में रखा हुआ है। यहां की वार्डेन गिरिजा ने बताया कि इंटर कालेज में केवल साइंस साइट के छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा। नए भवन में हाइस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्राओं की कक्षाएं चलाई जाएंगी। पुराने भवन में पहले जैसे जूनियर विद्यालय तक की कक्षाएं चलती रहेंगी।
जूनियर तक के कस्तूरबा विद्यालय में 100 छात्राएं पढ़ाई कर रही हैं। मुनिया देवी, गीता, सुनीता रावत, मोहिनी, उर्दू अध्यापिका फाजिलत फात्मा समेत 7 शिक्षिका कार्यरत हैं। अंग्रेजी व हिन्दी समेत दो महत्वपूर्ण विषयों को पढ़ाने वाले शिक्षक नहीं हैं और इनका पद खाली है। चौकीदार सीतासरन, चपरासी जगन्नाथ व रसोइया नीलम सिंह है। यहां 2 रसोईयों का पद रिक्त है। यहां जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है।