लखनऊ। उतरेठिया में रेलवे ट्रैक पर लोहे का दरवाजा रखकर ट्रेन पलटाने की कोशिश की गई। रेलवे पटरी में पेंड्रोल क्लिप भी निकाल दी गई।बक्कास-उतरेठिया स्टेशन के पास की घटना बताई जा रही है। 7 दिन में ट्रेन पलटाने की दूसरी घटना सामने आई। रेलवे UTR इंचार्ज अनिल कुमार पांडे ने यह जानकारी दिया। लोहे का दरवाजा ट्रेन गुजरने से टूटकर बिखर गया। अप और डाउन लाइन के बीच टुकड़े बिखरे मिले। लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में केस दर्ज।।