Home Sports आरबीटीएम आईटीआई में खेल दिवस का आयोजन

आरबीटीएम आईटीआई में खेल दिवस का आयोजन

83
0

मनकापुर गोंडा। आज आरबीटीएम आईटीआई किशुनदासपुर में खेल दिवस का  आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में नोडल प्रधानाचार्य गवर्नमेंट आईटीआई प्रभुनाथ मिश्रा के साथ विजय बरवार रहे। आरबीटीएम आईटीआई और विवेकानंद इंटर कालेज मनकापुर के छात्रों ने भाग लिया। करीब 150 छात्रों ने खेल दिवस में भाग लिया। नोडल प्रधानाचार्य द्वारा छात्रों को खेल से स्वस्थ व तंदुरुस्त रहने के प्रति प्रेरित करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here