गोंडा। मजहबी और इस्लाम से जुड़ी किताबों की बिक्री करने वाले युवक शेरू उर्फ़ इरशाद अत्तारी को यूपी एटीएस ने छापेमारी कर पूछताछ के लिए उठाया। आतंकी गतिविधियों में शामिल होने की आशंका के चलते छापेमारी की गई। शेरू उर्फ इरशाद अत्तारी नगर कोतवाली क्षेत्र के पांडे बाजार पुलिस चौकी स्थित रकाबगंज में दुकान करता था।