Home Action अवैध खनन पर डीएम ने की सख्त कार्रवाई दिए एफआईआर दर्ज कराने...

अवैध खनन पर डीएम ने की सख्त कार्रवाई दिए एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश

54
0

 

गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जिले में अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। गोंडा तहसील के डडवा कानूनगो गांव में अवैध मिट्टी खनन की पुष्टि होने पर डीएम ने शुक्रवार को तत्काल दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के आदेश जारी किए। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि खनन पर प्रभावी रोक लगाई जाए और अवैध गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
गोंडा तहसील के डडवा कानूनगो गांव निवासी माधुरी सिंह ने 7 जनवरी को जिलाधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार गाटा संख्या 239/1.303 हे. पर आठ सहखातेदारों में से अधिकांश ने बिना विधिक विभाजन के मिट्टी का खनन कराया। माधुरी सिंह ने बताया कि उनका मामला न्यायालय में लंबित है, इसके बावजूद उनके हिस्से की जमीन से अवैध खनन किया गया।
जिलाधिकारी के निर्देश पर खान अधिकारी अभय रंजन और संबंधित अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। जांच में यह सामने आया कि फौजदार सिंह, जो सहखातेदारों में से एक हैं, की जमीन को छोड़कर बाकी हिस्सों से लगभग चार फीट गहराई तक मिट्टी का खनन हुआ है। फौजदार सिंह की जमीन परती है, जबकि इसका आंशिक भाग कृषि उपयोग में है। उनकी भूमि के दो ओर पूर्व में खनन हो चुका है, जबकि तीसरी ओर सरकारी नाला है।

जांच के आधार पर डीएम नेहा शर्मा ने अवैध खनन के दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और भविष्य में खनन अनुमति देने से पहले सहखातेदारों की अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) को अनिवार्य करने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here