Home Encroachment Drive अवैध कब्जों पर चला प्रशासन का बुलडोजर कई जमीनें कराई गई खाली

अवैध कब्जों पर चला प्रशासन का बुलडोजर कई जमीनें कराई गई खाली

42
0

 

मनकापुर (गोंडा), तहसील समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा के दिशा-निर्देशन में राजस्व विभाग द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की गई, जिसके परिणामस्वरूप वर्षों से लंबित राजस्व एवं चकमार्ग संबंधी विवादों का स्थलीय सत्यापन कर नियमानुसार समाधान किया गया।

उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा द्वारा पूर्व में ही सभी उपजिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश निर्गत किए गए थे कि तहसील समाधान दिवस पर राजस्व एवं चकमार्ग से संबंधित समस्त प्रकरणों का स्थलीय सत्यापन के उपरांत प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इसी क्रम में प्रत्येक तहसील स्तर पर 10-10 राजस्व टीमों का गठन किया गया था, जिनके माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर समयबद्ध एवं परिणामोन्मुखी कार्यवाही सुनिश्चित की गई।

*10 साल पुराना अवैध कब्जा मुक्त कराया*
ग्राम बरसैनिया लखपतराय निवासी श्री राम सिंह द्वारा खलिहान भूमि गाटा संख्या 56 पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत प्रस्तुत की गई थी। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार राजस्व टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर संबंधित गाटा संख्या का सीमांकन, निशानदेही एवं कब्जा मुक्त कराकर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। यह कब्जा विगत 10 वर्षों से चला आ रहा था, इस समाधान दिवस पर प्रस्तुत प्रकरण पर त्वरित कार्यवाही की गई।

*चुवाड़ बभनीपायर में चकमार्ग की पैमाइश और निस्तारण*
इसी प्रकार, ग्राम चुवाड़, बभनीपायर निवासी श्रीमती श्रीदेवी द्वारा चकमार्ग गाटा संख्या 808 एवं 821 की पैमाइश हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। राजस्व टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में चिन्हांकन कराया गया तथा चकमार्ग की भूमि को ग्राम प्रधान की सुपुर्दगी में सौंपते हुए आवश्यक मरम्मत एवं पटाई हेतु निर्देशित किया गया।

*बूढ़ापायर में तालाब भूमि से अतिक्रमण हटाना*
ग्राम बूढ़ापायर के बस्ती खास निवासी श्री चन्दी प्रसान द्वारा तालाब की भूमि गाटा संख्या 171 व 160 की पैमाइश एवं अतिक्रमण से मुक्ति हेतु आवेदन किया गया था। राजस्व टीम द्वारा सीमांकन कर दोनों गाटा को चिन्हित किया गया, जो कि मौके पर खाली पाए गए। संबंधित भूमि की तालाब के रूप में उपयोगिता सुनिश्चित करने हेतु इसे ग्राम प्रधान की सुपुर्दगी में सौंपा गया।

*देवरिया में चकमार्ग भूमि पर अतिक्रमण मुक्ति*
ग्राम देवरिया निवासी श्री शिव कुमार द्वारा चकमार्ग गाटा संख्या 11 से अवैध कब्जा हटवाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया। राजस्व विभाग द्वारा सीमांकन कर चकमार्ग की भूमि को चिन्हित किया गया, जो मौके पर खाली पाई गई। उक्त भूमि का सुपुर्दन ग्राम प्रधान को कर दिया गया।

*केशवनगर में चकमार्ग भूमि पर अतिक्रमण मुक्ति*
इसी प्रकार, ग्राम केशवनगर ग्रन्ट पश्चिमी निवासी श्री शिवपूजन द्वारा गाटा संख्या 2559 एवं 2692 पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत प्राप्त हुई। तत्परता से कार्रवाई करते हुए संबंधित भूमि की निशानदेही कराई गई एवं चकमार्ग की स्थिति बहाल की गई। चकमार्ग की भूमि का सुपुर्दन भी ग्राम प्रधान को कर दिया गया।

*चकगौरा में चकमार्ग से अवैध कब्जा हटवाना*
ग्राम चकगौरा निवासी श्री दुर्गेश मिश्रा द्वारा गाटा संख्या 168 एवं 204 से अवैध कब्जा हटवाने हेतु प्रस्तुत प्रार्थना पत्र के क्रम में राजस्व एवं पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से मौके पर कार्यवाही कर अतिक्रमण हटवाया गया तथा चकमार्ग को पुनः उपयोग हेतु उपयुक्त स्थिति में लाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here