Home Decision अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी पीसीएस परीक्षा छात्रों के समर्थन...

अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी पीसीएस परीक्षा छात्रों के समर्थन में बड़ा फैसला

90
0

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में छात्रों के प्रदर्शन मामले में यूपीपीएससी ने अपना फैसला वापस ले लिया है। ऐसे में यूपीपीएससी की ओर से होने वाली परीक्षा एक दिन और एक ही शिफ्ट में होगी। आरओ-एआरओ की परीक्षा के लिए कमेटी बनाई गई है। बड़ी संख्या में छात्र इसको लेकर प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर UPPSC ने यह बड़ा निर्णय लिया है।प्रयागराज में छात्रों की मांग का सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया और आयोग को छात्रों के साथ संवाद कर और समन्वय बनाकर आवश्यक निर्णय लेने को कहा था। इसके बाद यूपीपीएससी ने अपना फैसला बदलते हुए पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 को एक दिन में कराए जाने का निर्णय लिया है।

इसके अतिरिक्त आरओ/एआरओ(प्रा.)परीक्षा-2023 के लिए आयोग की ओर से समिति का गठन किया गया है। समिति सभी पहलुओं पर विचार कर जल्द से जल्द अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here