Home Meeting अध्यक्ष करेंगे राजस्व कार्यों की समीक्षा

अध्यक्ष करेंगे राजस्व कार्यों की समीक्षा

88
0

 

गोण्डा, 25 सितम्बर, 2024 – 26 सितम्बर को अपराह्न 4:30 बजे राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष प्रदेश के समस्त मण्डलायुक्तों एवं समस्त जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा राजस्व कार्यो के समीक्षा की जायेगी।

*इन बिन्दुओं पर होगी समीक्षा*

*रियल टाइम खतौनी के अवशेष कार्यों की समीक्षा*

*उपलब्ध खतौनियों का शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन के सम्बन्ध में समीक्षा*

*राजस्व ग्राम खतीनियों में दर्ज खातेदारों/ सहखातेदारों के गाटों में खतौनी पुनरीक्षण एवं अंश निर्धारण कार्यक्रम की स्थिति की समीक्षा*

*ऑनलाइन भूमि बंधक की समीक्षा संबंधी*

*ई-परवाना के लंबित प्रकरणों की समीक्षा*

*निर्विवाद वरासत के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा*

*धारा-34 के वादों की समीक्षा*

*ई खसरा पड़ताल की समीक्षा*

*ई-खसरा पडताल (डिजिटल कॉप सर्वे) की समीक्षा*

*मण्डलीय एवं जनपदीय राजस्व न्यायालयों में योजित/लंबित वादों के निस्तारण की समीक्षा*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here